भीमताल
एक दर्दनाक हादसे में भांकर गांव में मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है । पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर, पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया है ।नैनीताल जिले में भीमताल ब्लाक के दूरस्थ भांकर गांव में आज शाम दो युवकों की मिट्टी के टीले के नीचे दबने से मौत हो गयी। पांडे गांव के रहने वाले दोनों युवक मिट्टी खुदान और ढलान की मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे।
आज शाम दोनों युवक मिट्टी के टीले से मिट्टी निकाल रहे थे की अचानक मिट्टी भरभराकर इन लोगों पर गिर गई । लेबर का काम करने वाले दोनों युवकों की दबकर मैट हो गई जिनके नाम कमल और जीवन बताए जा रहे हैं । ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद भीमताल पुलिस टीम जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया के साथ मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया है ।