तैराक पुलिस के जवान की तत्परता से बचाई गई नदी में डूबती हुई महिला
टनकपुर
जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत इमली पड़ाव टनकपुर निवासी एक महिला अपने पति से परेशान होकर बीते रोज शनिवार को शारदा घाट टनकपुर में आत्महत्या करने के लिए शारदा नदी में कूद गई। जिससे वह नदी के तेज बहाव में बह गई।
शारदा घाट टनकपुर में ड्यूटी में नियुक्त गोताखोर रविंद्र सिंह पहलवान द्वारा महिला को नदी में कूदते हुए देखने पर तत्काल नदी में छलांग लगा कर नदी के तेज बहाव से महिला को रेस्क्यू कर बचा लिया गया।
जिसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद उसके घरवालों के सुपुर्द किया गया।
महिला द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसका पति लकड़ी का कार्य करता है जो आए दिन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता है जिससे परेशान होकर में आज आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद गई थी।
महिला के पति को थाना टनकपुर में बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई गई तथा उसके पति को महिला के साथ घरेलू हिंसा, मारपीट नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया।