रुद्रपुर
वन अपराध को सख्ती से रोकने के लिए चलाए जा रहे वन विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत पिछले कई मामलों में वांछित चल रहे वन तस्कर को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता मिली है।
जब से प्रभागीय वनाअधिकारी तराई केंद्रीय डॉक्टर अभिलाषा सिंह ने इस डिवीजन का कार्यभार ग्रहण किया है तब से डीएफओ द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जा रही है ।

इसी कड़ी में बीते रोज विभाग की टीम ने कुख्यात तस्कर सोनू पुत्र रूपकिशोर, निवासी गूलरभोज को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई। तथा मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पकड़ा गया अभियुक्त तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा, पीपलपडाव, रुद्रपुर व अन्य रेंज में 13 अलग अलग केसों में नामजद है और इसकी तलाश वन विभाग लंबे समय से करता आ रहा था। डॉक्टर अभिलाषा सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरीके का वन अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । तथा वन अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह की कड़ी कार्यवाही की जाएगी।




