हल्द्वानी
तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर डिवीजन के कालाढूंगी हल्द्वानी राजमार्ग पर फतेहपुर रेंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार लग्जरी गाड़ी की चपेट में आने से एक बाघ की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से वन विभाग मे हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर के उसे रेंज ऑफिस में रखा जबकि टीम ने लग्जरी कार को सीज कर दिया है।
बताया जाता है कि जंगल से निकलकर बाघ सड़क पार कर रहा था तभी रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर वन राजि(रेन्ज) अंतर्गत वह लक्जरी वाहन की चपेट में आ गया जिससे बाघ की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद मृत बाघ का शव और लक्जरी वाहन को फिलहाल वन राजि(रेन्ज) कार्यालय फतेहपुर में रखा गया है।
फतेहपुर क्षेत्र निवासी फुरकान ने बताया कि मृत बाघ के शव को फिलहाल फतेहपुर राजि अधिकारी कार्यालय में रखा गया है।लक्जरी वाहन को भी यहां लाया गया है।
फोन पर बात करते हुए वन संरक्षक पश्चिमी वृत जीवन चन्द्र जोशी ने बताया कि घटना के बाद प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर से वहां जाकर जांच करेंगे एवं उनकी देखरेख मैं बाघ का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके लिए पशु चिकित्सकों की टीम भी घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है ।।
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)