हल्द्वानी
वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर के वन विभाग ने कमर पूरी तरह से कसकर आबादी क्षेत्र में आ रहे वन्यजीवों को उनके वास्तविक स्थानों पर भेजने का प्रयास तेज करते हुए आज तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत तीन गजराज को वापस जंगल में ड्रोन के माध्यम से भेजना प्रारंभ किया जिसके चलते वन कर्मचारियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
आईएफएस अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से तीन हाथियों का मूवमेंट बाराकोली रेंज सितारगंज के जंगलों में बना हुआ था आम तौर पर बाराकोली रेंज में हाथियों की उपस्थिति नहीं रहती थी लेकिन फिर भी बाराकोली रेंज के कर्मचारियों के द्वारा नियमित गश्त कर हाथियों की ट्रैकिंग की जा रही थी लेकिन आज अचानक इनका मूवमेंट वन क्षेत्र से बाहर सीसेया के पास हल्द्ववा गांव के एक गन्ने के खेत में पाया गया , जिसपर वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उत्तेजित भीड़ को नियन्त्रित करते हुए ड्रोन के माध्यम से घने गन्ने के खेतों में वास्तविक स्थान का पता लगाया गया बड़ी खबर इसके पश्चात वन विभाग द्वारा इनके मूवमेंट को ट्रैक करते हुए वापस वन क्षेत्र में भेजने का प्रयास किया जा रहा हैl
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210110-WA0043.jpg)
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)