रामनगर –
तीन तलाक के खिलाफ मुहिम चलाने वाली सायरा बानो एक और अन्य तीन तलाक के मुकदमे को दर्ज कराने के लिए राम नगर कोतवाली पहुंची तथा उन्होंने पुलिस से तीन तलाक के खिलाफ आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने को कहा ।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो तीन तलाक के मामले में केस दर्ज कराने के लिए रामनगर कोतवाली पहुंची।पिछले दिनों पुछड़ी गांव निवासी गुलिस्ता को उसके पति गुलफाम ने घर से निकाल दिया था। आरोप है कि गुलफाम ने अपनी बेगम को तीन तलाक दिया था। पीड़िता गुलिस्ता को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो पुलिस कोतवाली पहुंची और एसएसआई जयपाल सिंह चौहान से बातकर मामले अवगत कराते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।उन्होंने गुलिस्ता की ओर से तहरीर देकर उसके शौहर गुलफाम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को कहा हैं।एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि गुलिस्ता की तहरीर पर उसके आरोपी पति गुलफ़ाम के खिलाफ तीन तलाक़ का मुकदमा दर्ज किया है।




