टनकपुर
छीनिगोठ क्षेत्र के जंगल से सटे खेत के पास फसे गुलदार को आज वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने करीब आधा घंटे की मेहनत के बाद गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया वन विभाग की टीम ने पकड़े गए गुलदार को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर को भेज दिया है ।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी खटीमा बाबूलाल एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सक आयुष उनियाल एवं वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया एवं ट्रेंकुलाइजर करने के बाद गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया जिसे बाद में रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर को भेज दिया गया है नर गुलदार की उम्र 8 साल बताई जाती है वन विभाग की टीम गुलदार किस कारण फसा इसकी जांच कर रही है तथा टीम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।