उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: जिस बिटिया के लिए वर खोजने निकला परिवार, उस बिटिया को ही बंधक बनाकर की लूटपाट, मामला दर्ज

लालकुआं
इंडियन आयल से सटी नगीना कॉलोनी बस्ती में सोमवार को दिनदहाड़े युवती को बंधक बनाकर लाखो रुपये से अधिक की लूट के हमले से हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से नशे के चलते बेहोशी की हालत में युवती को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां युवती 5 घंटे बाद भी बेहोश है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस दल ने मामले की जांच शुरू कर दी है
  प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां नगीना कॉलोनी निवासी व्यवसाई मोहम्मद सिराज अपनी पत्नी के साथ अपनी 21 वर्षीय पुत्री के लिए लड़का देखने सोमवार की प्रात 11 बजे बहेड़ी गए हुए थे वह बहेड़ी पहुंच कर अपना काम निपटा रहे ही थे कि तभी दोपहर बाद 3 बजे उनके बेटे राज मोहम्मद का फोन आया कि उनके घर में लूटपाट हो गई है। जिसके बाद वह बैरंग लालकुआं को चल पड़े। इधर राज मोहम्मद का कहना है कि माता पिता के बहेड़ी को जाने के बाद वह घर में अपनी बहन को छोड़कर दोस्तों के साथ घूमने चला गया था वह जैसे ही लगभग दोपहर 2 बजे घर पहुंचा तो उसकी बहन के हाथ-पांव बंधे हुए थे तथा उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। साथ ही घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्र किया और माता-पिता तथा कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।
उसके बाद आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से बेहोश युवती को 108 द्वारा हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया । आसपास के लोगों का कहना है कि संभवत युवती को नशीला इंजेक्शन लगाया गया जिसके उसकी कमर में निशान भी बने हुए हैं। देर रात्रि नगीना कॉलोनी क्षेत्र से दर्जनभर ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। नसीम बानो द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसमें पीड़ित महिला का कहना है कि घटना में उनके घर में रखें 10 तोला सोने के जेवरात तथा सवा 2 लाख रुपये नगदी लुटेरे लूटकर ले गए हैं। उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई है। पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने किच्छा में एक प्लाट देखा था इस सिलसिले में उन्होंने रुपए अपने घर पर रखे थे। जिन्हें लुटेरे लूटकर ले गए
घटना की जानकारी के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी ने देर रात्रि कोतवाली आकर पीड़ित परिवार से पूछताछ की। तथा अलग-अलग टीमें बनाकर घटना की छानबीन के लिए उन्हें रवाना कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्हें घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है पुलिस ने मामले की तफ्तीश गंभीरता पूर्वक शुरू कर दी है। तथा अलग-अलग टीमें बनाकर करवाई शुरू कर दी गई है। उक्त घटना के बाद नगीना कॉलोनी क्षेत्र में हड़कंप मच तथा दहशत की स्थिति भी बनी हुई है। इधर देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कोतवाली में पहुंचकर घटना के विषय में विस्तार से जानकारी ले तथा मामले के जल्द खुलासे को लेकर कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ad Ad
To Top