अन्य

बड़ी खबर–: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और सिविल जज सीनियर डिवीजन अविनाश श्रीवास्तव ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

सोनू ,काशीपुर

काशीपुर में आज बाजपुर रोड स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में जिला सेवा प्राधिकरण के सचिव और सिविल जज सीनियर डिवीजन अविनाश श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा महिला बाल किशोर जनजागृति समिति तथा स्वयं सहायता समूह की सदस्यता पदाधिकारी मौजूद रहे।

– आपको बताते चलें कि उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा प्रदेश में प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों की बदहाली तथा दुर्दशा पर संज्ञान लिए जाने के बाद उधम सिंह नगर जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन अविनाश श्रीवास्तव ने कल रुद्रपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद आज काशीपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार उन्हें उधम सिंह नगर जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना है। इस दौरान उन्हें यह भी निरीक्षण करना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में हाइजीन मेन्टेन हो रही है नही साथ ही बेसिक नीड्स उपलब्ध हो पा रही है या नहीं। वही लोगों के रहन सहन का भी निरीक्षण किया जाना है। इसके तहत रुद्रपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर का कल निरीक्षण किया गया था जबकि आज काशीपुर, जसपुर, बाजपुर और खटीमा के क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करना है। काशीपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए सिविल जज सीनियर डिविजन अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले प्रत्येक इंसान की जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन जीवन को चलाने के लिए जितनी जरूरतें आवश्यक हैं उतनी जरूरतें इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में है। थोड़ी बहुत कमी यहां मिली है जिसको कि दूर करने के लिए बताया गया है।

Ad
To Top