रामनगर
जैव विविधता से भरे पवलगढ़ संरक्षण आरक्षित का आज पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से वन्य जीव संरक्षण के प्रति और बेहतर कार्य करने की बात कही इस दौरान उन्होंने देचौरी रेंज में बनी लाइब्रेरी का आज विधिवत उद्घाटन किया तथा कहा कि यहां उपस्थित दुर्लभ किताबों से इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटक को राज्य की भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक एवं वन्य जीव के बारे में किताबों में पढ़ने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि रामनगर वन प्रभाग द्वारा किया गया अभिनव प्रयास है ताकि पर्यटक सैर के साथ साथ किताबो के माध्यम से pcr के बारे मे परिचित हो सके।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पवालगढ़ महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लोकगीत प्रस्तुत कर वन्य जीव संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया।
ज्ञातव्य है कि pcr ecotourism सर्किट में वर्तमान में पूर्व से ही पर्यटको में काफी प्रसिद्ध है। प्रदेश मे 04 conservation रिज़र्व हैं aasan, झिलमिल झील , बर्ड कंज़र्वेटिव रिज़र्व नैनीताल, और pawalgarh conservation reserve। pawalgarh
गौरतलब है कि pawalgarh conservation reserve अपने आप मे विशिष्ट स्थान रखता है यहां पर बाघ, गुलदार, हाथी , सांभर , चीतल आदि वन्यजीव बहुतायत में पाए जाते हैं।
pawalgarh conservation reserve घूमने वाले पर्यटक
किताबो की दुनिया के साथ जंगल के बारे में और भी अधिक जानकारी ले सकते है। इस लाइब्रेरी में विश्व के महानतम लेखकों की किताबें यहां पढ़ने के लिए उपलब्ध हो सकती हैं जिसमें जिम कॉर्बेट, सलीम अली, Valmik Thapar, Arthur W Straehan, सुन्दर लाल बहुगुणा आदि लेखकों द्वारा रचित बुक्स Man Eaters Of Kumaon, Tree Tops, Jim Corbett My India , The Fall of a Sparrow , Tiger Of India, Mauled By A Tiger, रिचर्ड सेन्ट बार्ब बेकर बुक्स संकलित की गई है।
श्री भरतरी ने कहा कि भविष्य में लाइब्रेरी को digitalize करने की योजना है। इस हेतु उच्चाधिकारियों को pcr app बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान मुख्य वन सरक्षक तेजस्विनी पाटिल ,प्रभागीय वन अधिकारी चंद्र शेखर जोशी , हिमांशु बागरी, वन क्षेत्राधिकारी किरण शाह, अमित गवासिकोटी , संतोष पंत, अख्तर हुसैन आदि उपस्थित थे।




