उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-: जाने काठगोदाम दून जनशताब्दी एक्सप्रेस, उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,और ट्रेनें भी रेल प्रशासन है चलाने की तैयारी में इस तारीख से हो सकता है संचालन ।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप एवं कम होती यात्रियों की जनसंख्या के चलते बंद चल रही स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर एक बार फिर रेल प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है रेल यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए बंद चल रही स्पेशल ट्रेन एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगेंगी जिसके तहत 02091 देहरादून काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस 11 जून से चलने की संभावना है वही 2092 काठगोदाम से देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन भी अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार 04443 लखनऊ से काठगोदाम के लिए 14 तारीख को प्रारंभ होगी जबकि 0 5044 काठगोदाम लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 15 जून को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी।
इसके अलावा 05036 काठगोदाम दिल्ली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन भी 11 जून से प्रारंभ होगी वही 05356 रामनगर मुरादाबाद एवं 0 5355 मुरादाबाद रामनगर स्पेशल ट्रेन भी 11 जून से प्रारंभ होगी साथ ही 05325 टनकपुर दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस एवं दिल्ली टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी 12 जून से भी इस रेलखंड पर दौड़ने लगेगी कोरोना काल में इस तरह से बंद चल रही स्पेशल ट्रेनों को एक बार पुनः रेल प्रशासन संचालन करने के लिए तैयारियों में जुट गया है। यह है सभी ट्रेनें और उनका टाइम टेबल।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां डीएम ने रात्रि 1:40 पर मारा बीयर बार पर छापा.मचा हड़कंप. पांच टीमों ने की बड़ी कार्रवाई. गोपनीय रूप से पहुंचे डीएम ।।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  (रोजगार समाचार)लगेगा बड़ा रोजगार मेला, ऐसे करें आवेदन

– 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 16 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 16 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 16 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 17 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05044 काठगोदाम-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05043 लखनऊ जं0-काठगोदाम विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 14 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05325 टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 12 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 13 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (भराड़ीसैंण)राज्य में जल्द ही लाया जाएगा सख्त भू कानून, CM धामी ने करी उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

Ad
To Top