अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक कलैक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जागेश्वर मन्दिर को श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोले जाने आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
बैठक में सभी सदस्यों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सहमति के आधार पर निर्णय लिया गया कि जागेश्वर धाम को 01 जुलाई से अल्मोड़ा जनपद के श्रद्वालुओं के दर्शन मात्र के लिए खोला जायेगा। इस दौरान अन्य धार्मिक क्रिया-कलाप (यज्ञोपवित, कर्मकाण्ड) बन्द रहेंगे। बैठक में यह भी सहमति बनी कि मन्दिर में दर्शन हेतु समिति संख्या में (प्रतिदिन 100) ही लोग आ पायेंगे। मन्दिर में पूजा पाठ पूर्व की भाॅति आन लाईन किये जायेंगे। मन्दिर दर्शन हेतु प्रातः 8ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक श्रद्वालुओं के लिए खोला जायेगा। दर्शन व मन्दिर में प्रवेश हेतु आनलाईन व आफलाईन पास जारी किये जायेंगे। बिना पास के मन्दिर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिर परिसर को समय-समय पर सेनेटाईज व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाईन के अनुसार मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। मन्दिर मंे आने वाले श्रद्वालुओं की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी व बिना कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। इस दौरान दो बैरियरों आरतोला व भगरतोला मार्ग पर इन्ट्री पाइंट बनाये जायेंगे और वहाॅ पर आने वाले श्रद्वालुओं की पूर्ण जानकारी व पास आदि की चैकिंग की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिर को चरणबद्व तरीके से अन्य श्रद्वालुओं के लिए भी खोला जायेगा जिससे कोविड संक्रमण से बचा जा सके। बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, प्रबन्धक जागेश्वर मन्दिर समिति भगवान भटट, सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, जेष्ठ ब्लाॅक प्रमुख धौलादेवी योगेश भटट, सदस्य क्षेत्र पंचायत महेश राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नारद भटट, श्रीराम प्रसाद, कमल बिष्ट, पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चैहान आदि उपस्थित थे।