अन्य

बड़ी खबर–:जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने दिया इस्तीफा।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्हें अक्टूबर 2019 में उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. मुर्मू  गुजरात काडर के 1985 बैच के अधिकारी रहे हैं और केंद्रीय वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव के तौर पर कार्यरत रहे हैं. मुर्मू ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक साल पूरे हुए हैं.

मोदी सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त कर दिये थे और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. इसी के बाद अक्टूबर में मुर्मू को उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.

Ad
To Top