हाथी ने महिला को पटक पटक के मार डाला।
कालाढूंगी शाकिर हुसैन
बुधवार की सुबह को महिलाओं का एक समूह एकत्र होकर मवेशियों के लिए गांव के पास जंगल से चारा लेने गई थी वापसी में एक महिला पर गजराज ने हमला कर उसकी पटक पटक कर जान ले ली । जानकारी के अनुसार रामनगर वनप्रभाग की दैचोरी रेन्ज के कोटाबाग गांव ‘नाथूझाला की रहने वाली 58 वर्षीय विशना देवी पत्नी यशवंत सिंह जंगल में कुछ महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास काटने गई थी हाथी ने वापस घर लौटते वक्त अचानक पीछे से महिला पर हमला बोल दिया और महिला के सीने पर पैर रख दिया जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर देचोरी रेंज अधिकारी किरण गवासकोटी व कोटाबाग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महिला का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गए ।

दैचारी रेंज के अंतर्गत यह जंगल कॉर्बेट नेशनल पार्क के जुड़ा है जिस कारण यहां जंगली जानवरों की संख्या बढ़ी है । आपको बता दें कि 1 माह में हाथी द्वारा दैचोरी रेंज में यह दूसरी घटना है । आर ओदेचोरी किरण शाह ने बताया कि मृतक महिला के परिवार को वन विभाग द्वारा मिलने वाली ₹3लाख की आर्थिक राशि पोस्टमार्टम के बाद जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी ।आज हुई फिर इस घटना से लोगों में काफी रोष व्याप्त है । वही घटना की सूचना मिलने पर रामनगर वनप्रभाग के डी, एफ,ओ,चन्द्र शेखर जोशी,एस, डी, ओ,तारा दत्त तिवारी ने भी मौके पर पहुच कर घटना की जानकारी ली व विभाग से पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाई जाने की बात कही।




