उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: जंगल में घास काट रही महिला पर गुलदार ने फिर किया हमला,वन विभाग की टीम चला रही है सर्च अभियान।

पिथौरागढ़


वन विभाग के लाख प्रयास करने के बाद जनपद में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है नगर से सटे पुनेड़ी महर के जंगल मे एक दर्जन से अधिक महिलाएं घास काट रही थी जिस पर घात लगाए गुलदार ने आक्रमण कर दिया इस घटना में सुनीता फुलेरा पत्नी सुनील फुलेरा उम्र 38 वर्ष मामूली रूप से जख्मी हो गई ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) बनभूलपुरा घटनाक्रम,फिर बनेगा हल्द्वानी जीरो जोन. डायवर्जेंट प्लान लागू ।।


सुनीता फुलेरा पर हमला होता देखकर आसपास घास काट रही महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया इस घटना में बुरी तरह से घबराई महिलाएं किसी तरह से जान बचाकर अपने गांव पहुंची तथा वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चांडाक क्षेत्र में फिर से सर्च अभियान चलाया इस घटना में पंजे व नाखून लगने से महिला घायल हो गई।
उप प्रभागीय वन अधिकारी नवीन चंद्र पंत ने टेलिफोनिक वार्ता में बताया कि वन विभाग की टीम को नियमित गश्त के लिए लगा दिया गया है, तथा लोगों से जंगल में ना जाने की सलाह दी जा रही है इस घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र में 4 टीमों को गस्त के तौर पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।
Ad Ad
To Top