भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर आतिशबाजी पटाखों एवं तम्बाकू उत्पादों की तस्करी करते चार तस्करों हुए गिरफ्तार।
बनबसा
खटीमा एवं बनबसा क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर जंगलों के रास्ते नेपाली तस्करों को ऊंचे दामों में तंबाकू एवं पटाखे बेचने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में तंबाकू एवं पटाखे बरामद किए ।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को तम्बाकू एवं पटाखे अप्राधिकृत रास्ते से नेपाली तस्करों को महंगे दामों में बेचने सम्बन्धी सूचनाऐ प्राप्त हो रही थी । इस तस्करी का संज्ञान लेते हुए उ0नि0 गोविन्द सिंह, चौकी प्रभारी शारदा बैराज थाना बनबसा ने टीम के साथ रात्रि को नेपाल सीमा पर चैकिंग अभियान चलाया ।
चैंकिग के दौरान लामापुल के पास बने शमशान घाट से आगे शारदा घाट से पुलिस ने मनीष कुमार पुत्र महेंद्र, उम्र-28 वर्ष, विनय गायन पुत्र विकास उम्र 26 वर्ष, भीम पुत्र उम्र 25 वर्ष तथा सतपाल कश्यप पुत्र जयलाल उम्र 30 वर्ष, निवासी मीना बाजार, नई बस्ती, थाना बनबसा जनपद चम्पावत को अप्राधिकृत मार्ग से तस्करी कर ले जाई जा रही आतिशबाजी पटाके एवं 4 पेटी बीड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद किए गए माल की अनुमानित कीमत 2,21,000/- रुपये है। पुलिस ने सभी आरोपियों को बरामदा माल के कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया ।




