अल्मोड़ा
उपजिलाधिकारी सदर एवं उपाध्यक्ष चितई गोलू देवता मन्दिर समिति, अल्मोड़ा सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश एवं जिलाधिकारी, अल्मोड़ा के निर्देश के बाद चितई गोलू देवता मन्दिर प्रबन्धन समिति का आज 4 जुलाई को विधिवत पंजीकरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस समिति में जिलाधिकारी अल्मोड़ा अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी सदर उपाध्यक्ष, मुख्य कोषाधिकारी अल्मोड़ा पदेन सदस्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पदेन सदस्य, प्रबन्धक चितई मन्दिर समिति सदस्य, पुजारी प्रतिनिधि सदस्य और एक विशेष आमंत्रित सदस्य उक्त प्रबन्धन समिति के सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि चितई गोलू मन्दिर समिति हेतु एक पुजारी को पुजारी प्रतिनिधि के रूप में चयनित किये जाने हेतु दिनाॅंक 06 जुलाई को चितई में पुजारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जायेगा। मन्दिर प्रबन्धन समिति के चयन हेतु पृथक से सूचना प्रकाशित की जायेगी।




