उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: चार लोगों की गुमशुदगी देहरादून में दर्ज, लेकिन वह लोग हुए चारों टिहरी झील में हादसे का शिकार, राहत एवं बचाव कार्य जारी ।

एक हृदय विदारक घटना के अनुसार
टिहरी-श्रीनगर राजमार्ग पर मैक्स झील में समा गई जिसमें 4 लोग सवार होना बताए जाते हैं इस घटना में बचाव दल ने एक शव को निकाला है ।
बताया जाता है टिहरी श्रीनगर राजमार्ग पर जीरो पॉइंट के पास एक मैक्स कार झील में जा समाई है। जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को मिली तो पुलिस टीम और एसडीआरएफ ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है इस दौरान दुर्घटना में अब तक एसडीआरएफ और गोताखोरों ने एक शव को बाहर निकाला है। मृतक की पहचान दीक्षा रावत (23 वर्ष) पुत्री युद्धवीर गांव मौली उखीमठ के रूप में हुई है बताया जा रहा है मैक्स वाहन में चार लोग सवार थे और वाहन देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था कि तभी जीरो पॉइंट के पास अचानक अनियंत्रित होकर झील में जा समाया, फिलहाल पुलिस अग्निशमन एसडीआरएफ टीम द्वारा खोज बचाव कार्य किया जा रहा है।तथा बाकी तलाश जारी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु पौड़ी में।।

उधर देहरादून में बीते बुधवार को भारत पाल सिंह रावत निवासी ग्राम मौली उखीमठ रुद्रप्रयाग हाल पता 22 कृष्णा विहार मोहकमपुर हरिद्वार रोड देहरादून द्वारा थाने पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 29/09/2020 समय रात्रि 10:00 बजे मयूर विहार सहस्त्रधारा रोड से अभिषेक रावत पुत्र युद्धवीर सिंह उम्र 26 वर्ष कुमारी दीक्षा पुत्री युद्धवीर सिंह उम्र 22 वर्ष आशु पुत्र कुंवरसिंह रावत उम्र 24 वर्ष अवतार सिंह उम्र 50 वर्ष चालक वाहन संख्या UK13TA 0438 ग्राम मौली उखीमठ रुद्रप्रयाग के लिए निकले थे आज जानकारी करने पर उक्त लोग रुद्रप्रयाग नहीं पहुंचे हैं जिनके मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं उक्त सूचना पर थाना रायपुर पर उक्त लोगों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है गुमशुदगी अभियोग की विवेचना चौकी प्रभारी मयूर विहार राजेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस में जांच का दायरा बदल दिया है।

Ad Ad
To Top