उत्तरकाशी

बड़ी खबर–:चल पड़ी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस,रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दिखाई हरी झंडी ।।

आखिर कुछ समय के अंतराल के बाद बुधवार से कोटद्वार से नई दिल्ली के लिए एक और ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो गया जिस को हरी झंडी दिखाकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रवाना किया।

कोटद्वार

उत्तराखंड से एक और जनशताब्दी एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ ।
रेलमंत्री पीयूष गोयल और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के साथ सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उत्तराखंड के विकास हेतु निरंतर प्रयास रत रहने वाले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कुछ समय पहले उत्तराखंड से दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध किया था। जिसे रेल मंत्री द्वारा अपनी प्राथमिकता में रखा, इसी के अन्तर्गत टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ पहले ही हो चुका है अब कोटद्वार दिल्ली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ भी हो गया। कोटद्वार से चलने वाली नई ट्रेन सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के चलने से लोगों को यातायात में काफी राहत मिलेगी तथा आने वाले समय में गढ़वाल एक्सप्रेस कभी संचालन प्रारंभ हो जाएगा जा मंडल रेल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि देशभर में अनेक ट्रेनें कोरोना संकट के कारण स्थगित हैं, भविष्य में तय समय पर उनक संचालन होगा तो गढ़वाल एक्सप्रेस भी निश्चित रूप से संचालित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)शीत लहर के चलते इस जनपद में एक दिवसीय स्कूलों में अवकाश, आंगनबाड़ी से इंटर तक निजी सरकारी सभी स्कूल बंद ।।

इस अवसर पर रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताते हुए उन्हें विभिन्न ने राज्य में चल रही रेल योजनाओं के बारे में भी अवगत कराते हुए इन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरी करने का अनुरोध किया।

Ad Ad
To Top