4 किलो 440 ग्राम चरस, 4.02 ग्राम स्मैक व 60 पव्वे नेपाली मार्का अवैध शराब के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 वाहन सीज
चंपावत
मादक पदार्थो की तस्करी की रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पाटी व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कनवाड़ बैंड से 500 मीटर दूर मोड़ पर से चंदन सिंह पुत्र देव सिंह,उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम भेेटी, ढोलीगांव, जिला नैनीताल व संजय सिंह पुत्र पान सिंह उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम वालिक, थाना पाटी, जनपद चंपावत को वाहन संख्या DL 35CV 0382 मोटरसाइकिल मे 4 किलो 440 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया ।पुलिस ने इस घटना में थाना पाटी में मुकदमा अपराध संख्या 25,26/20 अंतर्गत धारा 08/20/60 एनडीपीएस के तहत दर्ज किया।पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा यह चरस थाना पाटी क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थे।तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
अभियान दल में वीरेन्द्र रमोला एसओजी प्रभारी,उप निरीक्षक पाटी नवल किशोर कानि0 राकेश रौंकली,दीपक प्रसाद,मतलूब खान,सतीश राणा,अनिल कुमार थाना पाटी अभियान में शामिल थे।
इसके अलावा टनकपुर पुलिस नेथाना क्षेत्र के ज्ञान खेड़ा पंचायत घर के पास से सलीम कुरेशी पुत्र जावेद कुरेशी* निवासी वार्ड नंबर 7 इमली पड़ाव टनकपुर एवं पंकज राय पुत्र हरीश राय, निवासी रायनगर चोडी, थाना लोहाघाट, जनपद चंपावत को 4.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने टनकपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी टनकपुर विपिन चंद्र पंत धीरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक टनकपुर
महिला उप निरीक्षक अंजू यादव कानि0 शाकिर अली, पुरन सिंह मुस्तफा अंसारी उपस्थित थे।
उधर चौकी शारदा बैराज, थाना बनबसा पुलिस मलेरिया नाले के पास बनी पुलिया से शरीफ कुरैशी पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी वार्ड नंबर 5 इस्लामनगर थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 60 पव्वे नेपाली मार्का शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।