1.830 किलोग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार ।
लोहाघाट
लोहाघाट पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए धुनाघाट से दो व्यक्ति के कब्जे से चरस बरामद कर उनको गिरफ्तार कर लिया
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं अपने घर में ही तैयार कर खटीमा, पीलीभीत उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थें ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस अपनी नियमित चेकिंग पर थी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने विक्रम सिंह पुत्र दिवान सिंह, उम्र-42 वर्ष, निवासी ग्राम गोली, पो0 बिरगुल, थाना चम्पावत व एवं अर्जुन सिंह पुत्र मोहन सिंह, उम्र- 38 वर्ष, निवासी उपरोक्त के कब्जे से पुलिस टीम ने 1.830 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर दोनों का चालान कर दिया।




