उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: (चमोली हादसा)जांबाज़ आइटीबीपी के जवान पैदल चल कर पहुंचा रहे हैं गांव-गांव रसद, देखे फोटो।।

चमोली


रैणी गांब में हिमखंड टूटने के बाद बर्पी आपदा की घटना के बाद राज्य सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य तेज करते हुए प्रभावित क्षेत्र में रसद पहुंचाना भी प्रारंभ कर दिया है जबकि आईटीबीपी की टीम पैदल पहुंच कर गांव में राशन पहुंचा रही है इस घटना के बाद आइटीबीपी की एक बचाव और राहत टीम लता गाँव में बीती रात्रि 09:30 बजे सोमवार को पहुँची।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) तोषिता ने अपने ऐसे किए सपने साकर ।।


राहत अभियान के लिए लता गांव में नागरिक प्रशासन द्वारा स्थापित एक अस्थायी हेलीपैड बनाया गया लेकिन इससे पूर्व भी आईटी वीपी ने पहुंचकर जरूरी सामान वितरित किया, प्रभावित ग्रामीणों के बीच वितरित करने के लिए सिविल प्रशासन द्वारा ITBP के माध्यम से ड्राई राशन पैकेट प्रदान किए गए।
8 बीएन आईटीबीपी के सैनिकों ने जुगाजू, जुगवार के बीच सूखे राशन के पैकेट गांव जो हेलीपैड लता से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। वहां पैदल पहुंची और ग्रामीणों के बीच वितरित की गई।उसके बाद आईटीपीपी की उक्त टुकड़ी मलारी पहुंची जहां उसने वहां भी रसद पहुंचाई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) पुलिस कस्टडी के बीच फायरिंग में घायल त्यागी की मौत ।।
Ad Ad
To Top