अल्मोड़ा

बड़ी खबर–: चमोली का दौरा कर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, आपदा कंट्रोल रूम में चल रही है समीक्षा बैठक, ऋषिकेश भी हाई अलर्ट पर।

देहरादून,

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली जिले में रैणी, तपोवन आदि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद देहरादून लौटने पर सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

. जोशीमठ (चमोली) में ग्लेशियर टूटने और बांध को नुकसान पहुंचने से निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ने के खतरे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन देहरादून भी ऋषिकेश में गंगा के आसपास सटे इलाकों में लोगों को अलर्ट करने तथा संबंधित जनपदों को बचाव एवं राहत कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल जनपद आपदा प्रबंधन को अलर्ट कर दिया तथा स्वयं भी ऋषिकेश , पशुलोक,बैराज, त्रिवेणीघाट और जौलीग्रांट का दौरा करते हुए ऋषिकेश में नगर निगम ऋषिकेश, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से गंगा से सटे इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तथा अलर्ट रहने के लिए जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश में मायाकुंड, चंद्रेश्वर इलाके और अन्य इलाकों से सुरक्षित स्थानों के लिए हटाए गए लोगों को रात कैंप भेजा गया और उनको वहां पर भोजन- पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कार्यभार किया ग्रहण।।

जिलाधिकारी देहरादून तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीरसिंह बुदियाल द्वारा चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी जनपदों से लगातार संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा किसी भी प्रकार की मानवीय तथा अन्य आवश्यकता पड़ने पर जौलीग्रांट से जरूरी संसाधनों को भेजने हेतु संबंधित विभागों से समन्वय किया गया। जनपद देहरादून का जिला आपदा कंट्रोल रूम लगातार सूचनाओं को अपडेट करता रहा और संबंधित विभाग भी जनपद कंट्रोल रूम में अपने विभागीय स्तर पर आवश्यक सहयोग प्रदान करते रहे।

To Top
-->