अन्य

बड़ी खबर–:घटिया सङक निर्माण के चलते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोनिवि के दो अधिकारी किए यहां निलंबित ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भ्रष्टाचार पर कङा एक्शन
घटिया सङक निर्माण में किये गये लोनिवि के दो अधिकारी निलम्बित
मुख्यमंत्री ने कहा लापरवाही और भ्रष्टाचार पर होगी कङी कार्रवाई

देहरादून

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सख्त एक्शन लेते हुए घटिया सङक निर्माण मामले में लोनिवि के दो अभियन्ताओं को निलम्बित करने के निर्देश दिये है। इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव लोनिवि द्वारा दोनो अभियन्ताओं को निलम्बित किये जाने के आदेश भी निर्गत किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए दुगड्डा लोक निर्माण प्रांतीय खंड में लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग के किमी 154-155 मे घटिया सड़क निर्माण के मामले में एई अजीत सिंह व जेई अनिल कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिये थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग (उत्तराखंड)इगास कार्यक्रम में पहुचे सांसद अजय भट्ट, खेला भेलो।

मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच भी बैठा दी है। उन्होंने कङा संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार स्वच्छ, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है। जिस स्तर पर भी कमी पाई जाएगी, वहां सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Ad
To Top