उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-:गौला रेंज की त्वरित कार्रवाई,एक घंटे में इस तरह से पाया आग पर काबू, वन विभाग जांच में जुटा।

हल्द्वानी
तराई पूर्वी वन प्रभाग की गोला रेंज की टीम के द्वारा यदि बीती देर रात्रि त्वरित कार्रवाई नहीं की होती तो आग आबादी क्षेत्र मे बढ़कर भयंकर नुकसान पहुंचा सकती थी वन विभाग की द्वारा की गई इस कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है।
मिली जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी गोला आर पी जोशी को सूचना मिली की रात्रि लगभग 10 बजे गौला रेंज के अन्तर्गत मोटाहल्दू के पास ग्राम बकुलिया में गौला रौखड आरक्षित वन गोरापड़ाव वीट तथा कृषि भूमि की सीमा पर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है सूचना मिलते ही गौला रेंज की दो टीम मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना हुई । इस बीच मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम एवं वन विभाग की दोनों टीम के द्वारा मौके पर पहुँचकर आग के साथ जूझकर जान जोखिम में डालते हुए तेज हवा चलने के कारण तेज हुई आग को विपरीत परिस्थिति का सामना कर झापे के माध्यम से लगभग एक घंटे के अन्दर पूर्ण रूप से नियंत्रित कर बुझा दिया गया तथा आबादी की ओर बढ़ने से रोका जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। आग बुझाने में दोनों टीम में कुल पन्द्रह सदस्य थे । पुनः तेज हवा चलने के कारण वन विभाग की टीम वन सीमा पर चौकसी करती रही आग कैसे लगी वन विभाग इसकी जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)बाढ़ से रेल संचालन प्रभावित, कई ट्रेनें निरस्त व शॉर्ट टर्मिनेट. उत्तराखंड की यह ट्रेन प्रभावित ।।
Ad Ad Ad Ad
To Top