बिग ब्रेकिंग
केंद्र सरकार ने गौला कोसी दाबका नदी में चुगान कार्य के लिए 30 जून तक आदेश जारी कर दिया है।
मुख्य वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि
मिनिस्ट्री आफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज फॉरेस्ट कंजर्वेशन के द्वारा जारी आज आदेश के तहत नैनीताल जनपद की कोशी, गौला, दाबका, तथा नंधौंर कैलाश, के अलावा शारदा नदी मैं खनन सत्र समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर उपरोक्त नदियों को 30 जून तक चुगान कार्य के लिए सशर्त अनुमति प्रदान की गई है।जो वन विभाग मैं खनन शर्तों के अनुरूप वन निगम यह खनन करवाएगा।इसके अलावा हरिद्वार एवं पौड़ी की भी दो नदियों से खनन प्रारंभ किया जाएगा