उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-: वन विभाग एवं एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई,गुलदार की खाल के साथ तस्कर को दबोचा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है इसकी बड़ी मांग ।

खटीमा (उधम सिंह नगर)
उत्तराखंड राज्य वन्यजीवों की कब्रगाह बनता जा रहा है यहां पर शिकारी धीरे-धीरे जहां पैठ बढ़ाते जा रहे हैं वही वन विभाग एवं एसटीएफ के द्वारा भी वन्यजीव तस्करों पर नकेल कसी जा रही है ताजा मामले में आज उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली एसटीएफ ने लेपर्ड की खाल के साथ एक वन्यजीव तस्कर को दबोचा। पकड़ा गया तस्कर बेहद शातिर पेशेवर बताया जा रहा है तथा वह इससे पहले पहाड़ से वन्यजीव अंगों की तस्करी उत्तर प्रदेश व दिल्ली में कर चुका है। एसटीएफ की टीम अभियुक्त से सघन पूछताछ में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड में अब यह परीक्षा फल हुआ जारी ।।

उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वन्य जीव जन्तू के अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एसटीएस की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इन वन्य जीव जन्तुओं तथा इनके अंगो के अवैध तस्करों की तलाश में सक्रिय है।
बुधवार को उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई किं उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में एक वन्य जीव जन्तू के अंगो का अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर वन्य जीव जन्तू के अंगो की तस्करी करने आ रहा है। सूचना पर एसटीएफ की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ कुमॉऊ एमपी सिंह व वन विभाग खटीमा के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। तथा उक्त सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स एवं वन विभाग खटीमा की टीम द्वारा खटीमा क्षेत्र में एक अभियुक्त वीरू प्रसाद पुत्र बुनेला, निवासी सम्पूर्णानगर सिंघर खुर्द, थाना सम्पूर्णानगर, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश। उम्र 25 वर्ष के एक वन्य जीव जंतु अंगों के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को एक अदद लैपर्ड की खाल, जिसकी लम्बाई करीब 7 फीट व चौढ़ाई करीब 4 फीट है, के साथ खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने ताड़ीखेत में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में किया प्रतिभाग

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
*एस0टी0एफ0, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम*
1.उप निरीक्षक के0जी0मठपाल
2.का0 महेन्द्र गिरी
3.का0 किशोर कुमार
4.का0 प्रमोद रौतेला
5.का0 मनमोहन सिंह
6.का0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा
7.का0 संजय कुमार
7.का0 सुरेन्द्र सिंह कनवाल
*वन विभाग खटीमा टीम*
1. श्री राजेन्द्र सिंह मनराल, वन क्षेत्राधिकारी खटीमा।
2. श्री अशोक कुमार गौतम, वन दरोगा, वन रेंज खटीमा प्रभाग।
3. श्री उत्तम सिंह राणा, वन आरक्षी,
4. श्री भैरव सिंह बिष्ट, वन आरक्षी,
5. श्री मिथिलेश कुमार, चालक, वन विभाग खटीमा।

Ad Ad
To Top