हल्द्वानी
6 माह से भागकर अपने प्रेमी के साथ रह रही विवाहिता को पुलिस ने आज बरामद करने में सफलता पाई युवती अपने बच्चे के साथ 6 माह से प्रेमी के साथ पहचान छुपाकर रह रही थी।
पुलिस के अनुसार 4 मई को पप्पूलाल ने हल्द्वानी कोतवाली में अपनी पत्नी रामा देवी पत्नी उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी बरगद पुरावा कारीकोट तहसील नानपारा जिला बहराइच यूपी हाल निवासी रामपुर रोड दिनांक 18- मार्च को घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्द कराई थी।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने प्रभारी निरीक्षक एसओजी अबुल कलाम एवं लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी को गुमशुदा को सकुशल बरामद तलाश करने हेतु निर्देश दिए थे । इस बीच पुलिस टीम ने गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिल पा रही थी जिसके बाद पुलिस ने फिर अभियान चलाकर गुमशुदा रामादेवी को हल्द्वानी में लगभग 06 माह से अपनी पहचान छुपा कर अपने प्रेमी मुकेश पुत्र विष्णु निवासी मैलानी लखीमपुर खीरी हाल निवासी बरेली रोड गली नंबर 2 धान मिल हल्द्वानी के साथ आज लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम ने उसकी पुत्री प्रीती उम्र 07 वर्ष के साथ हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर जांच अधिकारी उप निरीक्षक उमेश रजवार कोतवाली हल्द्वानी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सौंप दिया । पुलिस इस पूूूूूूरे मामले की जांच कर रही है ।