नैनीताल

बड़ी खबर–: गलवान घाटी झड़प में शहीद हुए बिशन सिंह की सैन्य सम्मान के साथ आज हुई अंत्येष्टि, इलाज के दौरान हुए शहीद।

हल्द्वानी:


गलवान घाटी में पिछले दिनों ड्रैगन के द्वारा की गई नीच हरकत के चलते घायल हुए हल्द्वानी के जवान हवलदार बिशन सिंह का आज सैन्य सम्मान के साथ रानी बाग स्थित चित्रशाला घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया हल्द्वानी के कामलुवागांजा के रहने वाले हवलदार बिशन सिंह की चंडीगढ़ आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)दीजिए बधाई. हल्दूचौंड़ की बेटी ने बॉक्सिंग में किया कमाल, मिला गोल्ड मेडल।।


. गौरतलब है कि गलवान घाटी में मई माह में चीनी सैनिकों के साथ हुई धक्का-मुक्की के दौरान बिशन सिंह घायल हो गए थे, जिनका चंडीगढ़ में सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था.।
वर्षीय शहीद हवलदार बिशन सिंह मूल रूप से पिथौरागढ़ के मोहनी डीडीहाट के रहने वाले थे. बिशन सिंह 17 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान थे. लेह में तैनात बिशन सिंह चीनी सैनिकों के साथ हुई धक्का-मुक्की में घायल हो गए थे. जिनका कुछ दिनों तक अस्पताल में इलाज चला, जिसके बाद उनको चंडीगढ़ सेना के अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां 14 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.।आज शहीद के पार्थिव शरीर को रानी बाग स्थित चित्रशाला घाट ले जाया गया जहां पर उनको आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Ad Ad
To Top