रामनगर –
विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगने वाले ग्राम रिंगोड़ा में शनिवार को नेशनल हाईवे-309 पर हाथीयों का झुंड दिखाई दिया। हमेशा से शांत रहने वाले गजराज को सड़क पर चलने वाले वाहन चालको ने जमकर हो हल्ला मचाया जिससे यह गजराज हिंसक होते उससे पहले ही वन विभाग की टीम ने किसी तरह हाथियों को हांका लगा कर जंगल की ओर वापस भेजा ।
वन्य जीव तो वन्य जीव ही है लेकिन इंसान उससे भी एक कदम आगे बढ़ गए हैं जिस तरह से हाथियों के झुंड के साथ सड़क पर चल रहे लोगों ने अपना बर्ताव किया उससे यह गजराज हिंसक भी हो सकते थे यह तो भला रहा कि वन विभाग समय पर पहुंच गया तथा वन विभाग की टीम ने इन हाथियों के झुंड को वापस जंगल में भेजा नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
इस दौरान हाथियों ने इलाके में काफी उत्पाद मचाया।बताया जा रहा है की हाथियों के झुंड ने ढिकुली इंटर कॉलेज दीवार भी तोड़ दी।
इस दौरान हाथियों के आतंक को देखते हुए सड़कों के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी।कुछ लोगों ने हाथियों की वीडियो भी बनाई। हाईवे के आसपास हाथियों के उत्पाद की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड की जगल में खदेड़ दिया।
वन प्रभाग कोसी रेंज के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि यह क्षेत्र कॉर्बेट लैंडस्केप से लगा हुआ है। इसीलिए यहां हाथियों की मूवमेंट होती रहती है।नेशनल हाइवे पर इस वक्त वाहनों की काफी दबाव है।ऐसे में वन्यजीवों को हाईवे पार करने काफी दिक्कत होती है उन्होंने आम जनों से वन्यजीवों के स्वच्छंद विचरण पर विघ्न ना डालने की अपील की है तथा सुरक्षा की दृष्टि से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।