उत्तरकाशी

बड़ी खबर–: खुरियाखत्ता से जुड़ने वाली बिंदुखत्ता लिंक मार्ग की खाई को पाटेगा वन विभाग, विधायक नवीन दुम्का एवं डीएफओ संदीप कुमार के स्थलीय निरीक्षण के दौरान हुआ फैसला ।।

लालकुआं
वन विभाग के द्वारा बिंदुखत्ता से खरियाखत्ता को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर खोदी गई खाई को आज क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का की पहल के बाद प्रभागीय वनाअधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण के बाद प्रभागीय वन अधिकारी ने उक्त खाई को पाटने के निर्देश दिए हैं ।


प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार ने कहा है कि किसी भी तरीके से अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इस लिंक मार्ग पर बैरियर लगाकर यहां कैमरा ट्रैप भी लगाया जाएगा तभी क्षेत्र के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं उन्होंने सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक ही इस मार्ग के प्रयोग करने की बात कही।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि यह मार्ग बहुत पुराना है तथा खुरिया खत्ता की बसासत से इस मार्ग को स्थानीय लोग प्रयोग करते आ रहे हैं वन विभाग द्वारा इस मार्ग में खाई खोदने से यहां के लोगों को अपना गन्ने एवं अनाज को बाहर ले जाने में दिक्कत हो रही थी लेकिन अब वन विभाग द्वारा खाई पाटने के बाद इस मार्ग से आवागमन पुनः सुचारू हो जाएगा । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी पूर्व अध्यक्ष कुंदन चुफाल नवीन पपोला वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी, वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल कुमार जोशी आदि उपस्थित थे ।

Ad Ad
To Top