उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: क्रिकेट के बैट से की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ।

बागेश्वर।

नाबालिक बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार। 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश आरोपी सलाखों के पीछे।

गौरतलब है कि मंगलवार 26 जनवरी को मंगल राम पुत्र जयमल राम निवासी- ग्राम- सूपी, थाना- कपकोट, जनपद- बागेश्वर ने थाना कपकोट में तहरीर दी कि 25 जनवरी को कैलाश राम पुत्र मलक राम निवासी- ग्राम- सूपी, कपकोट द्वारा मेरे पुत्र राकेश कुमार को लकड़ी के क्रिकेट बैट से सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी ।
जिसपर थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने पुलिस टीम के साथ अथक प्रयासों के पश्चात आरोपी कैलाश राम को 24 घण्टे के भीतर ग्राम सूपी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज दिनांकः- 27-01-2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

कोतवाली पुलिस के अनुसार हिमालय से सटे गांव तल्ला सूपी निवासी मंगल राम का 9 वर्ष का बेटा राकेश कुमार गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। गत मंगलवार को अपने घर में सोया था। इसी बीच खिड़की से अंदर घुसकर गांव के ही कैलाश राम पुत्र स्व. मलक राम 20 वर्ष ने उसी के बैट से उसके सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर वहीं सो रहे उसके भाई भरत और स्वजन जाग गए। जैसे ही उन्होंने लाइट जलाई तो भाई बेहोश था और हमलावर उसी खिड़की से भाग रहा था। उन्होंने उसे पहचान लिया। जब तक घायल को अस्पताल ले जाते उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने पुलिस में हमलावर कैलाश राम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण में तत्परता से कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी कैलाश राम पुत्र मलक राम निवासी ग्राम सूपी कपकोट 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। तथा आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष कपकोट मदनलाल ,उप निरीक्षक अविनाश मौर्य ,आरक्षी शंकर राम ,शंकर सिंह ,वीरेंद्र गैड़ा आदि शामिल रहे

Ad Ad
To Top