अन्य

बड़ी खबर–: कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद महिला को भेजा कोविड हायर सेंटर।

हल्द्वानी

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली से अपने घर आई महिला में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने रिपोर्ट मिलने के बाद उसे कोविड हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि मोटाहल्दू ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव पाई गई। मोटाहल्दू स्वास्थ्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सटे हुए गांव में 31 वर्षीय एक महिला जो गत सप्ताह दिल्ली से यहां आई हुई थी और अपने परिवार के साथ होम क्वारंटाइन पर थी।

आज महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र की टीम व खुफिया विभाग की मौजूदगी में उक्त महिला को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भेज दिया गया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों

फेसलिटी कोरेन्टीन में भेजा गया है। परिवार के संपर्क में आए हुए लोगों पर नजर रखी जा रही है। महिला के कोरोनावायरस संक्रमित मिलने से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

Ad
To Top