देहरादून

बड़ी खबर–: कोविड-19, निजी लैब पर कसी नकेल,जांच के लिए दरे हुई तय।

देहरादून–
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगातार सरकार मरीजों को राहत देने में लगी है आज सरकार ने प्रदेश के निजी लैब मैं कोरोना की जांच को लेकर नकेल कसते हुए कोरोनावायरस की जांच को लेकर रेट फिक्स कर दिए हैं ।स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी द्वारा यह आदेश जारी किए हैं।गौरतलब है कि अब निजी अस्पताल कोरोनावायरस कोविड-19 के जांच के नाम पर मनमाने पैसे नहीं ले सकेंगे, राज्य सरकार ने कोरोनावायरस की जांच की निजी लैब की रेट तय करते हुए निजी प्रयोगशाला द्वारा जब स्वयं जांच सैंपल लिया गया हो तो उसका रेट 24 सौ रुपये रखा है वहीं अगर सरकारी और निजी चिकित्सालय द्वारा भेजे गए सैंपल प्रयोगशालाओं को प्रति सैंपल की दर से ₹2000 जीएसटी सहित भुगतान लेगे।

Ad
To Top