हल्द्वानी
कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु जोनल मजिस्ट्रेटों एवं वैक्सीनेशन कार्मिकों को 14, 15 व 18 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण द्वारा निर्गत कोविड-19 वैक्सीन ऑपरेशन गाईडलाईन के अनुरूप कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
श्री बंसल ने बताया कि 14 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक मेडिकल काॅलेज सभागार हल्द्वानी में मैदानी क्षेत्रों में तैनात वैक्सीनेशन कार्मिकों एवं अतिरिक्त वैक्सीनेशन ऑफिसर (डाटा इन्ट्री ऑपरेटर) को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह 15 जनवरी को शीतल मात्सियकी अनुसंधान भीमताल में प्रातः11 बजे से बेतालघाट, धारी, रामगढ, ओखलकाण्डा, भीमताल के क्षेत्रों में तैनात वैक्सीनेशन कार्मिकों एवं अतिरिक्त वैक्सीनेशन ऑफिसर (डाटा इन्ट्री ऑपरेटर) को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 18 जनवरी को मेडिकल काॅलेज सभागार में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह् 01 बजे तक अतिरिक्त वैक्सीनेशन ऑफिसर का प्रशिक्षण तथा सर्किट हाउस काठगोदाम में 03 बजे से जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।




