बड़ी खबर
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज नए 325 मरीज मिलने के साथ यह आंकड़ा बढ़कर के 11940 हो गया है
कोविड-कंट्रोल विभाग कि स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नैनीताल से आज कुल 62 संक्रमित मरीज पाए गए वही, देहरादून में 34, उधम सिंह नगर में 23, रुद्रप्रयाग में 27, टिहरी गढ़वाल में 16, अल्मोड़ा में 9, चमोली में 13, चंपावत में दो, पौड़ी गढ़वाल में तीन, पिथौरागढ़ में एक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है अब प्रदेश भर में संक्रमित मरीजों की संख्या 11940 हो चुकी है जिसमें से 7748 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, बुलेटिन के अनुसार आज 246 संक्रमित मरीज प्रदेश भर में ठीक हुए हैं।