उत्तराखण्ड

बड़ी खबर –:कोरोना संक्रमण में आज आए 213 संक्रमित मरीज, तथा आंकड़ा बढ़कर के हुआ 60957

देहरादून
राज्य में आज 213 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ यहां आंकड़ा बढ़कर के 60957 हो गया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज बुलेटिन के अनुसार आज 422 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए जबकि 3865 लोग आज भी उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में अपना कोविड का इलाज करा रहे हैं इस तरह आज इस संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में एक बागेश्वर में 8 चमोली में 6 चंपावत में 6 और देहरादून में सबसे अधिक 58 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हरिद्वार की बात की जाए तो यहां पर 16 तथा नैनीताल में 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए साथ ही पौड़ी गढ़वाल में 21 पिथौरागढ़ में 7 रुद्रप्रयाग में 9 तथा टिहरी गढ़वाल में 29 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए जबकि उधम सिंह नगर में 12 तथा 16 लोग उत्तरकाशी में संक्रमित पाए गए इस तरह आज राज्य में कुल 213 लोगों में यह संक्रमण पाया गया साथ ही यहां पर संख्या 60957 हो गई है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, भालू का पित्त व जंगली जानवरों के नाखून बरामद ।।
Ad Ad
To Top