बड़ी खबर
उधम सिंह नगर में सबसे अधिक कोरोनावायरस के मरीज 183 तथा देहरादून में 120 और हरिद्वार में 126 मिलने के साथ ही आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर के 664 हो गई है। इस तरह राज्य में कुल 19235 लोग इस बीमारी से ग्रसित हुए हैं जबकि अभी तक 13004 लोग रिकवर हो करके अपने घरों में पहुंच गए हैं।
इस तरह आज की तारीख में कुल 5912 एक्टिव केस है जबकि 257 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है।
उत्तराखंड में जनपदों की स्थिति पर नजर डाली जाए तो अल्मोड़ा में 27 बागेश्वर में चार चमोली में 24 चंपावत ने 5 देहरादून में 120 हरिद्वार में 126 रुद्रप्रयाग में 8 टिहरी में 26 u.s. नगर में 183 उत्तरकाशी में 46 तथा नैनीताल में 39 पौड़ी में 20 तथा पिथौरागढ़ में 36 पॉजिटिव केस पाए गए हैं इस तरह ताजा हालात के अनुसार आज 664 लोगों को कोरोना संक्रमण का सामना करना पड़ा।