देहरादून,
उत्तराखंड में नोवल कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ता जा रहा है गुरुवार को 946 कोविड-19 मरीज मिलने के साथ ही उत्तराखंड में यह आंकड़ा बढ़कर के 22180 हो गया है जिस गति के साथ यहां पर संक्रमण का फैलाव हो रहा है यह एक चिंता का विषय बनता जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 946 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे यहां संख्या बढ़कर 22180 हो गई है जबकि आज इस बीमारी से 9 लोगो की मौत हो गई है इससे उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 300 पहुंच गया है वहीं उत्तराखंड में 14945लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं जबकि अभी भी उत्तराखंड में 6871केस एक्टिव हैं तथा रिकवरी रेट घट कर हुआ 67.38 प्रतिशत पहुंच गया है ।
गुरुवार को आए मामलों में अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर में एक, चमोली में एक, चंपावत में 20, देहरादून में 272, हरिद्वार में 135, नैनीताल में 105, पौड़ी गढ़वाल में 130, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी गढ़वाल में 37, उधम सिंह नगर में 194, उत्तरकाशी में 50, मामले सामने आए हैं जबकि अभी 14447 जांच रिपोर्ट का इंतजार है।