उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: कोरोना के नए केस बड़े संख्या हुई 88

देहरादून।

नोवल कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी मैं अब उत्तराखंड में आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है जब से प्रवासियों की संख्या बढ़ी है तब से मैं मरीजों ने सरकार के सामने संकट ला खड़ा किया है।

उत्तराखंड में आज शनिवार को 6 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें चार देहरादून जनपद तथा दो उधम सिंह नगर से है। सभी संक्रमित मरीज बाहर से आए हुए प्रवासी हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना पीडितों का आंकड़ा 88 पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सीधी भर्ती को लेकर जारी की यह विज्ञप्ति।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उत्तराखंड में 6 नए मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। जिनमें देहरादून जनपद के 3 मरीज कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन है वही एक रोगी चेकपोस्ट पर पकड़ा गया संक्रमित है। इसके अलावा उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक तथा एक रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित पाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई(देहरादून) अब विदेश में देंगे यह नवयुवा अपनी सेवाएं. दुग्ध विकास मंत्री ने अनुबंध पत्र किए वितरित।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार की दोपहर 2:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 6 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अब तक 10990 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 680 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना पीडितों का आंकड़ा 88 पहुंच चुका है जबकि इनमें से 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 36 है।

Ad
To Top