सांतवे वेतनमान एरियर सहित विभिन्न मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत कोआपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियो द्वारा दुग्ध मंत्री धन सिह रावत को सांतवे वेतन के एरियर दिलाये जाने समेत कई मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा ।
कोआपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष जितेन्द्र खोलिया ने दुग्ध मंत्री धनसिह रावत को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, लालकुआं पूरे देश में प्रदेष का नाम रोशन कर रहा है जिसमे दुग्ध मंत्री धनसिह रावत को पूर्ण सहयोग एंव आशीर्वाद रहा है जिसके लिए समस्त दुग्ध संघ कर्मचारी हार्दिक आभार व्यक्त करते है ।
समस्त यूनियन पदाधिकारियों द्वारा दुग्ध विकास मंत्री धन सिह रावत को ज्ञापन ज्ञापन सौपत हुए अवगत कराया कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वार अपने सन्तुलन पत्र में वर्ष 2016 से कर्मचारियों के सांतवें वेतनमान एरियर की धनराशि दिये जाने के लिए प्राविधान किया गया है जिसका आडिट भी हो चुका है, लेकिन कर्मचारियों को 25 अक्टूबर 2019 से सांतवे वेतनमान का लाभ दिया गया जिससे कर्मचारियों को आर्थिक हानि का सामना करना पडा है। जबकि दुग्ध संघ लाभ में है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियो को ए.सी.पी. का लाभ दिलाये जाने, ठेकेदारी/संविदा कर्मचारियो का समायोजन किये जाने,दीपावली से पूर्व कर्मचारियों को बोनस दिलाये जाने व एक लाख लीटर का स्टाफिंग पैर्टन लागू किये जाने समेत कई मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। दुग्ध मंत्री धनसिह रावत द्वारा यूनियन पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया ।
ज्ञापन प्रेषित करने में मुख्य रूप से अध्यक्ष जितेन्द्र खोलिया, सचिव युगल किशोर, संजय सिह भाुकनी महासंघ पदाधिकारी, उपाध्यक्ष नारायण शर्मा समेत कई यूनियन पदाधिकारी सम्मलित थे ।