उत्तराखण्ड

बड़ी खबर –:कुपोषण की समस्या का होगा समाधान, इस अभियान को धरातल पर उतारेगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

पोषण अभियान 2020 के तहत महिला कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

काशीपुर , सोनू

काशीपुर में आज पोषण अभियान 2020 के तहत महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण संबंधित प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पोषण संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. ए के शर्मा, काशीपुर उप-जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शिरकत की। इस मौके पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ एके शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे माह का है जो कि पोषण से संबंधित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभर में फैली कुपोषण की समस्या का समाधान निकालना है जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा आशा वर्कर समेत विभिन्न एनजीओ इत्यादि के माध्यम से पोषण से संबंधित कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि चूंकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरातल पर काम करती है इसलिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका प्रशिक्षण देने की बहुत आवश्यकता है। इनको प्रशिक्षित करने के बाद पोषण के क्षेत्र में अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

To Top