उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: कुकिंग गैस लेने के 1 अगस्त से नियम जाएंगे बदल, मोबाइल नंबर कराना होगा अपडेट, खबर विस्तार से,,,,,,,,,,

नैनीताल
इण्डेन गैस सर्विसिंग में गैस डिलीवरी में होने वाली गड़बड़ी को रोेकने के लिए 1 अगस्त से गैस रिफिल डिलीवरी हेतु सभी गैस एजेंसियों में नये साॅफ्टवेयर एसडीएमएस की व्यवस्था लागू कर दी गयी है। यह जानकारी देते हुए महाप्रबन्धक केएमवीएन श्री अशोक जोशी ने बताया कि सभी इण्डेन गैस उपभोक्ताओ के लिए 1 अगस्त 2020 से गैस रिफिल डिलीवरी के लिए सभी गैस एजेंसियों में एसडीएमएस साॅफ्टवेयर की व्यस्था लागू कर दी गयी है। इस व्यवस्था के लागू होने से उपभोक्ता के नाम बुक हुए सिलेण्डर की डिलीवरी को डिलीवरी बाॅय द्वारा किसी अन्य को नहीं दी जा सकेगी। उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से उपभाक्ता द्वारा बुकिंग कराने के उपरान्त उन्हें मोबाइल पर एक डीएसी कोड प्राप्त होगा तथा सिलेण्डर लेते समय यह कोड डिलीवरी बाॅय को देना अनिवार्य है तभी डीएसी कोड के आधार पर डिलीवरी बाॅय द्वारा गैस रिफिलिंग उपभोक्ता को दी जायेगी। गैस प्राप्ति के लिए उपभोक्ता जिस नम्बर से गैस बुक करते हैं, उस नम्बर को एजेंसी में रजिस्टर्ड एवं अपडेट कराना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से उपभोक्ता द्वारा बुक किया गया सिलेण्डर किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिया जा सकेगा। ऐंसी स्थिति में यदि उपभोक्ता का नम्बर पुराना है एजेंसी में अपडेट नहीं है या गलत रजिस्टर्ड है तो गैस बुक कराने से पहले अपना मोबाइल नम्बर शीघ्र सम्बन्धित गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड करा लें ताकि गैस सिलेण्डर प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि यह सुविधा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी प्रबन्धकों को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वह सम्बन्धित गैस एजेंसियों में अपने सही मोबाइल नम्बर को अपडेट करा लें ताकि किसी भी उपभोक्ता द्वारा की गयी बुकिंग का सिलेण्डर अन्य व्यक्ति को न दिया जा सके।

Ad
To Top