उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: किसान आंदोलन यह तीन ट्रेन रहेंगी निरस्त ।।

गोरखपुर 10 जनवरी, 2021: पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रषासन द्वारा निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

  • दरभंगा से 11 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 13 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
    मार्ग परिवर्तन-
  • अमृतसर से 11 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
Ad
To Top
-->