उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: किच्छा के इस होनहार ने किया रिम्स प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड टॉप, देश में आए दूसरे नंबर पर।बधाई देने वालों का लगा तांता।

किच्छा,
सुरजीत कामरा


राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज देहरादून के होनहार छात्र किच्छा निवासी कार्तिक पंत ने रिम्स एंटरेंस एक्जामिनेशन
(प्रवेश परीक्षा) में सर्वाधिक अंक हासिल उत्तराखंड टॉप किया है जबकि देश की मेरिट में उन्होने द्धितीय स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना है। बता दें कि किच्छा के प्रमुख समाजसेवी
एंव एडवोकेट हरीश पंत के भतीजे गोपेश पंत के 13 वर्षीय कार्तिक पंत ने प्रारम्भिक शिक्षा किच्छा के लालपुर में स्थित भारतीयम इंटरनैशनल स्कूल से प्राप्त की। इसके पश्चात कार्तिक ने रिम्स देहरादून में ऑल इंडिया मेरिट ऑफ रिम्स एंटरेंस एक्जामिनेशन में देश में द्धितीय स्थान हासिल किया जबकि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) मौसम विभाग का यलो अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जाने देश भर का मौसम हाल।।


होनहार कार्तिक के पिता नगर के प्रमुख व्यापारी गोपेश पंत ने बताया कि उक्त परीक्षा में पूरे देश से 25 अभ्यर्थी सलेक्ट किये जाते है जिसमें उत्तराखण्ड राज्य से एकमात्र सलैक्शन कार्तिक ने सर्वाधिक 385.75 अंक
हासिल कर टॉप किया। उन्होने बताया कि कार्तिक ने उक्त उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूजनों के साथ अपने माता पिता को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचने में सफल हो पाये है। इधर
कार्तिक की इस उपलब्धि से किच्छा व क्षेत्रवासी अपने को गौरविंत महसूस कर रहे है। साथ ही क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिकों ने श्री पंत के निवास पहुंच पंत परिवार को बधाई देते हुए कार्तिक के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, चन्द्रशेखर पंत, रमेश पंत, गगन पंत, अशोक रघुवंशी, किशन गोयल, सुरेश चावला, लीलाधर जोशी, प्रेस
क्लब अध्यक्ष सुरजीत कामरा, जसविन्द्र सिंह कामरा, सुधीर पाहवा, उमाशंकर, जितेन्द्र कामरा, चिम्पू यादव, रवि सहित तमाम लोग शामिल थे।

Ad
To Top