अन्य

बड़ी खबर–: काशीपुर ओवरब्रिज का मामला संसद में उठा, सांसद अजय भट्ट ने उठाया मामला देखें वीडियो ।

सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने अपने क्षेत्र के काशीपुर शहर के अंतर्गत रेलवे द्वारा बनाए जा रहे ओवर ब्रिज का मामला उठाया.
सांसद अजय भट्ट ने इस प्रकरण को संसद के समक्ष रखते हुए कहा कि 3 साल पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री जी द्वारा काशीपुर शहर के लिए 2 ओवर ब्रिज स्वीकृत किए गए थे.
जिस पर 2 साल पूर्व कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया था.
लेकिन कतिपय कारणों से लगभग 1 वर्ष से दोनों ओवर ब्रिज पर कार्य ठेकेदार के द्वारा रोक दिया गया है.
और संबंधित अधिकारियों से पूछने पर अधिकारीगण भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं.
इस पर सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया कि शीघ्र इन दोनों ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाए. ताकि काशीपुर शहर को आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब निकाय स्तर पर होंगे तलाक और विवाह के पंजीकरण. UCC के बाद सरकार ने बढ़ाया एक कदम और।।
To Top