रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, काशीपुर ने जाल फैलाकर राजा फोटो स्टूडियो एवं साइबर कैफे, सरकरापट्टी की दुकान से 01 व्यक्ति को 03 अदद अवैध ई-टिकट के साथ पकड़ा गया। पकड़ा गया व्यक्ति कई दिनों से ई टिकटिंग का कार्य कर रहा था रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम की जिन धाराओं में मामला दर्ज किया है इसके अलावा इसी तरह के एक अन्य मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, नकहा जंगल एवं आनन्दनगर के स्टाफ द्वारा हरिओम मोबाइल केयर, रेहरवा, बारात गारा चैराहा एवं वी.एस. टेक्निकल एंड इंस्टियूट ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन केन्द्र, मिठौरा जंगल चैराहा तथा सहज जनसेवा केन्द्र, सराय खूटाहन की दुकान से एक-एक व्यक्तियों को क्रमशः 02, 06 एवं 04 अदद अवैध ई-टिकट के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वही अभियान को और आगे बढ़ाते हुए को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बस्ती एवं अपराध अधिसूचना शाखा, गोरखपुर क्षेत्र द्वारा आर.के.शोल्यूशन जनसेवा केन्द्र, देवरिया की दुकान से 02 व्यक्तियों को 05 अदद अवैध ई-टिकट के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।