अन्य

बड़ी खबर–: कार में 70 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार,एक फरार,दो कार बरामद।

अल्मोड़ा में दो वाहनों से 70 पेटी शराब बरामद

अल्मोड़ा

जिले के राजस्व पुलिस क्षेत्र में विशेष अभियान दल(एसओजी) ने पीछा कर दो वाहनों को रोका और वाहनों में रखी 70 पेटी अवैध शराब बरामद की।बरामद शराब की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने इस सिलसिले में एक वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।


जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐंठानी ने शनिवार को यहां बताया कि विशेष अभियान दल(एसओजी) ने शुक्रवार देर रात दो वाहनों स्कोडा व मारुति वैन का पीछा कर बाड़ेछीना राजस्व क्षेत्र के निकट कसान बैंड पर रोक लिया और तलाशी लेने पर उनमें रखी देसी शराब की 70 पेटी बरामद की।
उन्होंने बताया कि स्कोडा वाहन का चालक मौके से फरार हो गया जबकि मारुति वैन के चालक जीवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जो अल्मोड़ा जिले के कनारीछीना में कसान बैंड का ही रहने वाला है।
श्रीमती ऐंठानी ने बताया कि फरार हुए वाहन चालक की पहचान सूरज प्रसाद के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक(पटवारी) कुबेर सिंह मेहरा एवं आबकारी विभाग के कर्मियों को मौके पर बुलाया गया और पकड़े गए शराब तस्कर को वाहनों व बरामद शराब सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

Ad
To Top