उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:काठगोदाम देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस ऐन वक्त पर हुई रद्द,रेलवे का तुगलकी फरमान, 2 दिन रहेगी रद्द ।।

हल्द्वानी
रेल विभाग के तुगलकी फरमान के चलते 24 एवं 27 नवंबर को नहीं चल पाएगी काठगोदाम से देहरादून तक 02092 एवं 02091 जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन,सोमवार की देर शाम 8:30 बजे आए एक आदेश के बाद काठगोदाम देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस का चार्ट निकलने के बाद उपरोक्त ट्रेन को 24 नवंबर के दिन के लिए कैंसिल कर दिया गया बताया जाता है कि हरिद्वार ऋषिकेश एवं मोतीचूर रेलवे यार्ड एवं फुट ओवर ब्रिज का कार्य होने के चलते मेगा पावर ब्लॉक लिया गया है जिसके चलते यह ट्रेन रद्द की गई है रेलवे द्वारा अचानक लिए गए इस निर्णय से अनेक रेलयात्री सकते में है उन्होंने रेल विभाग का तुगलकी फरमान जताते हुए कहा कि यदि रेलवे को उक्त ट्रेन निरस्त करनी थी तो इसके लिए उन्हें 2 दिन पहले बताना चाहिए था इस तरह कंफर्म टिकट के बावजूद भी इस तरह से ट्रेन को कैंसिल करना सरासर अनुचित है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद बड़ी मुश्किल से रेलयात्री ट्रेनों में यात्रा करने को राजी हुए हैं जिस तरह से यह ट्रेन फुल होकर चल रही थी अचानक इस ट्रेन को कैंसिल कर देना यात्रियों के साथ छलावा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) दिल्ली देहरादून दिल्ली,मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी अब इस रेलवे स्टेशन तक, आदेश जारी ।।
Ad Ad
To Top