कन्टेन्टमेंट जोनों में मनाया स्वंतत्रता दिवस।
कालाढुंगी
वार्ड 4 व 3 की एक एक लाइन को बनाए गए कन्टेन्टमेंट जोन वाली लाइनो में रहने वाले लोगो ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर वार्ड 4 की लाइन में झंडा रोहण कर व मिष्ठान वितरण भी किया गया व वार्ड 3 वाली लाइन में लोगो ने हाथों में तिरँगा लेकर देश भक्ति के गीत गुनगुनाए। इस दौरान राष्ट्रीयगान सहित देश भक्ती गीत भी गाए गए इस दौरन सोशल डिस्टेंडिंग व सभी ने मास्क लगाए हुए थे।वार्ड 4 वाली लाइन में झंडा रोहण भाजपा नेता महमूद हसन बंजारा ने कन्टेन्टमेंट जोन के बाहर खडे होकर किया व राष्ट्रीयगान भी गाया इस दौरान देश के अमर शहीदों के नारे भी लगाए गए व देश की आजादी में उनके द्वारा दी गई कुर्बानी को भी याद किया गया कार्यक्रम के दौरान,पूर्व सभासद नसीम जहां,हाजी इमामुद्दीन, शाकिर हुसैन, मोहमद जान,यूनुस मंसूरी,नवाब अंसारी,लियाकत अली,मुमतियाज,सहजाद,मरूद्दीन, सकील मो,असलम, नबीजान, आदि लोग उपस्थित थे। इधर वार्ड नम्बर 3 की लाइन कंटेनमेंट जोन में लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों में तिरंगे झंडे लेकर देशभक्ति गीत गाये इस दौरान जनसेवा कमेटी के अध्यक्ष ज़ाहिद हबीबी,सरताज आलम,जलालुद्दीन, ताहिर कादरी,शाहिद हुसैन,आदि लोग उपस्थित थे।